सोयाबीन राज्य का रूतबा पुन: कायम करना होगा -डॉं. बिसेन
— जनेकृविवि में कृषक उत्पादक संगठनों हेतु 5 दिनी प्रषिक्षण शुरू — (जीएनएस)4 दिसंबर, जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की व्यवसाय आयोजना तथा विकास इकाई द्वारा प्रदेश के कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि विश्वभर में मध्यप्रदेश को सोयाबीन राज्य के रूप में जाना जाता है किन्तु सोयाबीन की