स्कूल बसें बंद, अभिभावक बच्चों संग पहुंचे स्कूल
(जीएनएस)17 जनवरी, भोपाल। राजधानी में आज से स्कूल वाहन चालक हड़ताल पर हैं। इस कारण आज माता-पिता और अन्य अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूल बस और वैन नहीं आने के कारण स्कूलों में उपस्थिति कम रही। शहर की जिन सडक़ों पर सुबह स्कूल बसों और वैन की धमाचौकड़ी रहती है उन पर आज कार और दोपहिया वाहनों की भरमार दिखी। उल्लेखनीय है कि एमपी स्कूल वाहन चालक