स्कूल वाहनों की गति और मनमानी रोकी जाए
(जीएनएस)9 जनवरी, उज्जैन। हाल ही में इंदौर में हुए स्कूल बस हादसे तथा उसमें सवार मासूम बच्चों की मौत के बाद भी स्थानीय स्तर पर प्रशासन स्कूल वाहनों की मनमानी और गति पर अंकुश नहीं लगा रहा। यह आरोप लगाते हुए उज्जैन ऑटो डील एसोसिएशन के श्याम एस. झालानी ने कहा कि शहर में सालों पुरानी बसों का मेकअप कर उन्हें नई बसों से तेज दौड़ाया जा रहा है। इतना