स्टे हटने के बाद नगर निगम ने शुरू किया सडक़ निर्माण
जीएनएस, 23 मार्च, उज्जैन। प्रेमछाया मार्ग के कुछ हिस्से पर उच्च न्यायालय का लगा स्थगन हट गया है। इस प्रकरण में नगर पालिक निगम को 20 फीट जमीन मिल गई है। इसके बाद अब प्रेमछाया परिसर में शेष रहे सडक़ निर्माण का कार्य सुबह से शुरू हो गया। महापौर ने बताया कि कल हाईकोर्ट ने प्रेमछाया परिसर संचालक के स्टे को खारिज कर दिया था। इस संबंध में निर्देश दिए