स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर बेचना बंद हो
जीएनएस, 19 अप्रैल,जबलपुर। शहर की प्राचीन धरोहरों को तोडक़र स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रायवेटाईज कर निजी कंपनियों को देने का खेल नगर निगम में चल रहा है। विकास के नाम पर आम जनता के हितों की जमीनें छीन कर पूंजीपतियों को दी जा रही हैं। घंटाघर चौराहे पर स्थित आजादी के पहले का ऐतिहासिक स्कूल तोडक़र पीपीपी के नाम बिल्डरों को सौंपने की तैयारी स्मार्ट सिटी कर रही है।