हंगामा मचाने वाले 11 लोगों पर कार्रवाई
(जी.एन.एस)8 नंवबर, कोरबा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद कर शांति भंग करने के छ: मामलों में पुलिस ने 11 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने कुंआभठ्ठïा निवासी अनिरूद्घ, संजोरा राके सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ शांति भंग करने का अपराध दर्ज किया है। अमरूद तोडऩे की बात को लेकर वाद- विवाद हुआ था। वहीं पाली पुलिस ने डूमरकछार के गेंदलाल अघरिया और कपोट निवासी रामलाल साव