हत्या,बलात्कार के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला मौन कैंडिल जुलूस
जीएनएस, 24 मार्च,जबलपुर। हत्या,मारपीट,बलात्कार के मामलों को लेकर केंट में एनएसयूआई,युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मौन कैंडिल मार्च निकाला गया। हाथों में बैनर पोस्टर लिए युवाओं ने बढ़ते अपराधों पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए काूनन व्यवस्था को मजबूत बनाए जाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेता और केंट बोर्ड उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे,बिल्लू अली,राहुल रजक,आले हुसैन,सक्षम गुलाटी,अमन अरबी,सौरभ गौतम,शादाब अली,इमरान मंसूरी,विजय रजक,उवैस खानर,अमित मिश्रा,शशांक गौतम,लकी मिश्रा,अक्षय पंडित,करन,सचिन,रितिक मलिक,राहुल अरोरा,लकी वेन,