14 वें दिन भी जारी गैंगरेप पीडिता का धरना, सामाजिक संस्थायें करेंगी विरोध प्रदर्शन
जीएनएस, फरीदाबाद 2 जुलाई। जनवरी में हुए गैंगरेप के बाद जून तक भी न्याय न मिलने से दुखी गैंगरेप पीडिता न्याय की मांग करने के लिये फरीदाबाद बीके चौक पर अपने परिवार के साथ धरना दे रही है, आज 14 वें दिन भी गैंगरेप पीडिता का धरना जारी रहा, पीडिता का हाल ही में धरने पर स्वास्थ्य खराब के चलते ईलाज के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था