2018 में शुक्र अस्त के कारण कम गंूजेंगी शहनाइयां
(जीएनएस)9 जनवरी, उज्जैन। वर्ष 2018 में जनवरी और नवंबर माह में शुक्र अस्त होने के कारण विवाह के कम मुहूर्त आएंगे। वर्ष 2017 में शादी के 57 मुहूर्त थे, लेकिन इस वर्ष घटकर महज 41 रह गए हैं। इस कारण इस साल शहनाइयों की गूंज कम सुनाई देगी। नववर्ष में खरीदारी के भी योग कम बन रहे हैं, वहीं पांच ग्रहण पड़ेंगे। वर्ष 2018 में शादी की योजना बनाने वाले