22 हजार नये कैमरों से सेफ सिटी पर रहेगी “पैनी नजर”
22 हजार नये कैमरों से सेफ सिटी पर रहेगी “पैनी नजर”By:- Amitabh Chaubeyलखनऊ:- प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए योगी सरकार की ओर से युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। परियोजना के तहत सेफ सिटी पर पैनी नजर रखने के लिए करीब 22 हजार कैमरों की पहचान की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गृह विभाग ने सेफ सिटी परियोजना के