24 दिन बाद भी एफआईआर नहीं, पुलिस के पहरे से कैसे गायब हो गया प्रीति का भाई
जीएनएस, 11 अप्रैल, भोपाल। मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामले में रायसेन पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर कठघरे में है। 24 दिन तक एफआईआर नहीं लिखे जाने के बीच प्रीति के भाई के पुलिस के पहरे से अचानक गायब होने से मामले में नया मोड़ आ गया है। भाई ऐेसे समय में गायब हुआ, जब परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में गुहार लगाई