33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक जल्द से जल्द मंजूर हो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने मन की बात को आगे बढाते हुए नये साल में पहली मन की बात देशवासीओ के समक्ष रखी। जिस में उन्हो ने स्कंदपुराण का जिक्र करते हुए कहां की एक बेटी दस बेटो के बराबर होती है। उन्हो ने महिला शक्ति को आगे बढाने के लीए अंतरिक्षयात्रि कल्पना चावला को भी याद कीया। कल्पना चावला यदि अंतरिक्षयात्रि बन सकती है तो अन्य महिलाए भी समाज ओर देश