34 होल कर ब्लास्टिंग से तोड़ी चट्टानें
(जीएनएस)7 दिसंबर, इंदौर। शिवाजी वाटिका के समीप जमीन में निकली काली चट्टान को पिछले 15 दिनों से तोडऩे की कार्रवाई जेसीबी और पोकलेन के माध्यम से की जा रही थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता देख निगम ने आखिरकार चट्टान को विस्फोट से उड़ाया। आज सुबह काली चट्टान में 34 होल कर उनमें बारूद भरा गया और विस्फोट विशेेषज्ञ की टीम ने ब्लास्ट कर उसे तोड़ दिया। अब निगम वहां