50 रू. से ज्यादा वसूल रहे नोटरी वाले, छात्रों ने एसडीएम से की शिकायत
(जी.एन.एस)16 नंवबर, झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय में आये महाविद्यालयीन छात्रों ने अपने आवास गृह के लिये नोटरी एवं टाइपिंग करने वालों के खिलाफ ज्यादा पैसे वसूलने के बारे एसडीएम को आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार कॉलेज के छात्रों को अपने अध्ययन करने के लियें नगर में आवास गृह हेतु फार्म भरे जर रहे है जिसके लिये स्टॉम्प एवं नोटरी करवाने के लिये तेहसील कार्यालय आये तो मालूम पडा की नोटरी के