5400 रूद्राक्ष, 151 लीटर दूध एवं 4500 लीटर शुद्ध जल से रुद्राभिषेक कर श्रीप्रभाकर नगर हुआ शिवमय
सागर , 21 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व पर श्री राम दरबार मंदिर स्थित श्री प्रभाकर नगर दीनदयाल नगर मैं आज प्रातः 6:00 बजे शिव मंदिर में मंगल आरती के साथ शिवलिंग निर्माण किया गया तथा सुबह 10:00 बजे पंडित के महाराज के सानिध्य में 5 पंडितों द्वारा विधि विधान से भगवान शिव को 5400 रूद्राक्ष का चढावा के साथ 151 लीटर. दूध से दुग्धाभिषेक एवं 27 किलो दही . 9 किलो