63वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स शुभारम्भ, शिक्षा के साथ खेलकूद का भी महत्वपूर्ण स्थान- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
इलाहाबाद्र, 9 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज 63वीं प्रदेशीय एथलेटक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दीप प्रजज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर उन्होंने रंगबिरंगे गुब्बारों को एवं शांति के दूत श्वेत कबतूरों को भी खुले आसमान मे छोड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मण्डल इलाहाबाद माया निरंजन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर