पहले खुली जेल में जाने कैदी तैयार, शर्तें सुनते ही लिए नाम वापस
(जीएनएस)14 फरवरी, जबलपुर। खुली जेल में रहने वाले कैदियों के लिए जेल मुख्यालय ने कुछ और नई शर्तें जोड़ी हैं, जिसके बाद जिन कैदियों ने खुली जेल में जाने की इच्छा जाहिर की थी उन्होंने अपने नाम वापस लेना शुरू कर दिए हैं। इधर खुली जेल में कैदियों के खाने से लेकर अन्य चीजों का ख्याल परिजन को ही रखना होगा। 28 फरवरी को खुली जेल के लिए कैदियों का