निरव मोदी : सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग नहीं सकती
पंजाब नेशनल बेन्क को करीब 11 हजार करोड का चूना लगानेवाले हीरो के व्यापारी निरव मोदी को ढूंढने के लीये भारत सरकार की एजन्सीया काम कर रही है। निरव मोदी ने पंजाब नेशनल बेन्क को जो चूना लगाया है उससे बेन्कींग क्षेत्र में भारी हलचल तो मची है दूसरी तरफ इसे लेकर दिल्ही की राजनीति में सियासी धमासान भी शरू हो गया है। प्रतिपक्ष कांग्रेस ने इस महाघोटाले के लीये