लाखों के गबन मामले में बीआरसी बर्खास्त
(जीएनएस)20 फरवरी, छिन्दवाड़ा। 11 लाख के गबन के मामले में फंसे तामिया के पूर्व बीआरसी को 19 फरवरी को बर्खास्त कर दिया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर अधिकारियों ने पूर्व बीआरसी के खिलाफ ये कार्रवाई की। हालांकि बीआरसी को पहले ही नौकरी से सस्पेंड भी कर दिया गया था। तामिया में बीआरसी रहते हुए केपी पटेलिया द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दो खातों का संचालन किया जाता था