हिंदू सम्मेलनों के जरिए भाजपा के लिए जमीन तैयार कर रहा संघ, 21 को समरसता कुंभ
(जीएनएस)20 फरवरी, भोपाल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व, सामाजिक समरसता के नाम पर हिंदू सम्मेलन कर भाजपा के लिए चुनावी जमीन तैयार करने में लगा है। श्योपुर के हिंदू समागम के बाद अब संघ रायसेन में समरसता कुंभ का आयोजन करने जा रहा है। इसी समरसता कुंभ को लेकर बेटियों ने रायसेन में संघ का ध्वज लिए और पकड़ी पहनकर वाहन रैली निकाली। बुधवार को होने