विस में विपक्ष के साथ अपनों के निशाने पर रहेगी सरकार
(जीएनएस)20 फरवरी, भोपाल। मप्र विधानसभा के बजट सत्र में इस बार सरकार को चार हजार से ज्यादा सवालों से घेरा जाएगा। अभी सत्र में प्रश्न करने के लिए विधायकों को दो सप्ताह का समय और है। सत्र में इस बार लोकलेखा समिति के सभापति का चुनाव भी होना है। चौदहवीं विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे अंतिम बजट सत्र के लिए अब तक विधायकों ने चार हजार 11