भाजपा ने मांगा विधायकों से निधि के खर्च का हिसाब-किताब
(जीएनएस)20 फरवरी, भोपाल। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा संगठन ने अपने विधायकों की सरकारी निधि का हिसाब किताब मांगा है। संगठन ने निधि के खर्च के आधार पर विधायकों की परफॉर्मेंस जांचने का फैसला किया है। भाजपा प्रदेश संगठन नेे पार्टी विधायकों से पूछा है कि उन्होंने चार साल के दौरान विधायक निधि का कितना उपयोग किस-किस काम में किया