रक्षाबंधन पर मायके जाने को ट्रेनों व बसों में उमड़ी भीड़
(जीएनएस)6 अगस्त, लखनऊ। रविवार को सुबह राजधानी से जाने वाली और आने वाली ट्रेने और बसे खचाखच भरी हुई है। ट्रेन में भी काफी भीड़भाड़ थी। दोपहर के समय आने वाली बसों के यात्री एक ओर उतरने का प्रयास कर रहे थे तो दूसरी ओर उसमें घुसने के लिए लोग गेट एवं खिड़कियों पर आपाधापी करते रहे। सुबह से ही कैसरबाग स्थित बस स्टैंड का नजारा और दिनों के मुताबिक