रक्षाबंधन: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार
(जीएनएस)6 अगस्त, लखनऊ। त्यौहार परिवार में प्यार और खुशियां बढ़ाने के लिए मनाये जाते हैं। राखी का त्यौहार भी ऐसे ही त्यौहार में से एक है। यह भाई और बहन के रिश्ते का त्यौहार है।हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास में पूर्ण चन्दंमा की रात को राखी पूर्णिमा मनाई जाती है। झारखंण्ड बिहार,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रक्षा बंधन को श्रावणी ये कजरी पूर्णिमा भी कहते है। रक्षाबंधन के दिन ये