नन्हें बच्चों को समर्पित रहा अभिव्यक्ति मंच
(जीएनएस)26 फरवरी, उज्जैन। चित्र नहीं चरित्र सुंदर होना चाहिये, अभिव्यक्ति मंच से उक्त पंक्तियां नन्हें जुबान से सुनाई दी। शहीद पार्क के अभिव्यक्ति मंच पर गायन, वादन, नृत्य, गीत, गजल की आकर्षक प्रस्तुति देकर युवाओं और बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार कश्मीर के सुंजवान सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना एवं पुलिस के 6 बहादुर जवानों सहित इस वर्ष अब तक सेना एवं पुलिस