डकैतों की गैंग ने आधा दर्जन वारदातें कबूलीं
(जीएनएस)26 फरवरी, इन्दौर। पिछले दिनों लगातार हुई डकैती की घटनाओं को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच के एएसपी अमरेदं्रसिंह को इन वारदातों के खुलासे का जिम्मा सौंपा था। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों इस काम के लिए लगाई गई थीं। पहले पुलिस को लग रहा था कि खरगोन क्षेत्र की गैंग इसमें हो सकती है, लेकिन बाद में पता चला कि राऊ और तेजाजीनगर इलाकों में वारदातें