डिपो में कबाड़ हो रही खराब पड़ी मेट्रो बसें
(जीएनएस)26 फरवरी, जबलपुर। मेट्रो बसों के संचालन का जिम्मा जबलपुर सिर्टी ट्रांसपोर्ट सविर्स लिमिटेड द्वारा तीन ऑपरेटरों को सौंपा गया है। लेकिन ऑपरेटरों द्वारा बसों के रखरखाब में बरती जा रही लापरवाही के कारण लगातार मेट्रो बसें खराब होती जा रही हैं। मेंटनेंस में लापरवाही के कारण हालात यह हो गए हैं कि अब तो बीच रास्ते मेें ही बसें दम तोडऩे लगी हैं। खराबी आने के बाद ऑपरेटरों द्वारा