पेट्रोल पंप के टैंक में गिरकर कर्मचारी की मौत
जीएनएस, 5 मार्च, उज्जैन। कल शाम उज्जैन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गंभीर हादसा हुआ और पंप के खाली टैंक में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है। नागदा के पाल्यारोड निवासी सादिक खान उम्र 32 साल उज्जैन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। कल रात 8 बजे वह पंप पर बल्ब लगाने के लिए स्टूट पर चढ़ा