पात्र हितग्राहियों को मिले शासकीय योजनाओं का लाभ: कलेक्टर
जीएनएस, 5 मार्च, रायपुर। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से रू-ब-रू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुना तथा प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रयास करें कि पात्र हितग्राहियों को सभी शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले। जनदर्शन में रायपुर निवासी