अधिकारी के कुत्ते ने भी डरा रखा है सबको
जीएनएस, 6 मार्च, छिन्दवाड़ा। शिक्षक कॉलोनी में एक पालतू श्वान का आतंक है। क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे घर से निकलने में डरने लगे हैं राह चलते लोगों पर जानलेवा हमला करने वाला श्वान एक अधिकारी के घर का बताया जा रहा है बीते 4 मार्च को सुबह श्वान ने शिक्षक कॉलोनी निवास सेवानिवृत्त शिक्षक बुद्धिलाल(66) पिता मंगलप्रसाद गढ़ेवाल को काट लिया। बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हुआ है।