रात 12 बजे के बाद आसानी से मिलती है दारू, नहीं मिलती दवा
(जीएनएस)7 मार्च, संतनगर। उपनगर में रात्रि 12 बजे के बाद आसानी से देशी-विदेशी दाल मिल जाएगी लेकिन जीवन रक्षक दवा नहीं मिलेगी। मरीज के लिये दवा खरीदने के लिये उसके परिजनों को भोपाल हमीदिया अस्पताल के सामने दवा मार्केट में जाना पड़ता है। यहां पर एक सौ से भी ज्यादा सामाजिक संस्थाएं हैं लेकिन उपनगर में रात्रिकालीन मेडिकल स्टोर खुलवाने के लिये एक भी संस्था ने अपनी ताकत नहीं झोंकी