महिला सशक्तिकरण पर जोर देने होगा प्रयास
(जीएनएस)13 मार्च, जबलपुर। स्नेह नगर में लायनेस क्लब द्वारा जबलपुर नर्मदा के नय सत्र 2017-18 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें लायनेस सावित्री खण्डेलवाल को अध्यक्ष, ज्योति जैन सचिव एवं मंगला सिंघई को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर गत वर्ष के पदाधिकारियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पीआरओ लायनेस मनीषा सोनी ने प्रोजेक्ट टीसीआईसी के बरे में बताया। कार्यक्रम में प्रेमलता श्रीवास्तव, श्रद्धा