महिला के साथ दुराचार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
जीएनएस, 15 मार्च, जबलपुर। थाना रांझी में दिनॉक 14-3-18 को रात 8-15 बजे 34 वर्षिय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्राईवेट काम करता है, 3 वर्ष पूर्व आटो में आते-जाते समय उसकी पहचान अविनाश मेहतो निवासी गांधी व्यायाम शाला से हुई थी। अविनाश ने बताया था कि मेरी शादी नहंी हुई है मै तुमसे शादी करना चाहता हूॅ,। अविनाश नवम्बर 2015 में अपने चाचा के घर गोकलपुर रांझी