पकोड़े बेचकर संविदा कर्मियों ने किया विरोध
जीएनएस, 15 मार्च, मंडला। संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर आर-पार की लडाई कर रहे है। कल हड़ताल के 25वें दिन धरना स्थल पर पकोड़े बनाकर विक्रय करते हुए विरोध दर्ज कराया। पकोडे बेचकर सरकार को आइना दिखाने का प्रयास किया। यहां जमकर नारेबाजी भी की गई। कल हडताल के दौरान प्रेसवार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमेें मीडियाकर्मियो को मांग व आगामी रणनीति से रूबरू कराया