सोनिया का मोदी पर बड़ा हमला, बोली ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ जैसे वादे ड्रामेबाज़ी
दिल्ली में शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में एक साथ कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने आक्रामक भाषण से पार्टी में फिर से जान फूंकने की कोशिश की है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को बलिदान के लिए तैयार रहने को कहा और इसके अलावा वह सीधे मोदी सरकार पर हमलावर रहीं।