चेटीचंड महोत्सव पर वाहन रैली कल, बच्चे निकलेंगे महापुरुषों के वेश में
(जीएनएस)18 मार्च, उज्जैन। कल सुबह 9 बजे चेटीचंड महोत्सव पर सिंधु सेवा समिति द्वारा झूलेलाल द्वार सिंधी कॉलोनी चौराहे से रैली निकाली जाएगी जिसमें समाज के बच्चे भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, हेमू कालानी सहित समाज के अन्य महापुरूषों के वेश में शामिल होंगे। वाहन रैली के संबंध में सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में अध्यक्ष महेश सीतलानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। दीपक बैलानी के अनुसार बैठक