बड़वानी के खेल परिसर में आग, छात्रावास से 66 बच्चों को सुरक्षित निकाला
(जीएनएस)18 मार्च, बड़वानी। शासकीय बालक खेल परिसर बड़वानी में लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। इस परिसर में स्थित होस्टल में 66 छात्र मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। आग इतनी भयानक थी कि कई छात्रों को खिड़कियां तोडक़र निकाला गया।