महिलाओं से मंत्री ने कहा लाओ कागज-कलम अभी देता हूं इस्तीफा
(जीएनएस)20 मार्च, भोपाल। प्रदेश में एक ओर जहां बहू की आत्महत्या मामले में घिरे मंत्री रामपाल सिंह मृतका प्रीति को बहू मानने के लिए तैयार नहीं है, वहीं जबलपुर में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर मंत्री शरद जैन को महिलाओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की मंाग पर मंत्री को यहां तक कहना पड़ा कि कागज कलम लाओ अभी लिख देता हूं इस्तीफा। हालांकि मंत्री