सिंधू सेना ने सांसद वोरा का पुतला जलाया
(जीएनएस)21 मार्च, संतनगर। सिंधू सेना ने कांग्रेस के सांसद रिपुन वोरा का पुतला जलाकर नारेबाजी की। सिंधू सेना के अलावा राकेश कुकरेजा ने बताया कि सांसद वोरा ने निजी प्रस्ताव रखकर राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाकर उसकी जगह पूर्वोत्तर जोडऩे का सिंधू सेना विरोध करती है। उन्होंने बताया कि विभाजन के बाद सिंध प्रदेश से आए समाज के लोग पूरे भारत वर्ष में फैल गए सिंधी समाज के पास सिंध