आजाद अध्यापक संघ 28 मार्च को टॉवर पर करेगा प्रदर्शन
जीएनएस, 23 मार्च, उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ इकाई जिला के अध्यक्ष बजरंग प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि एम शिक्षा मित्र एप में कई त्रुटियां है जिन्हें ठीक किये बगैर ही सरकार इसे अध्यापकों पर थोप रही है। कई अध्यापक साथी यह बता रहे हैं कि इसमें लोकेशन बार-बार गलत शो हो रही है जिससे शाला में उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है। यदि सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता