एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में डॉ. सलूजा का सम्मान
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। शहीद दिवस पर शहीद पार्क पर संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते के निर्देशन में एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया, जिसमें मुम्बई से फिल्म डायरेक्टर मुकेश चौकसे एवं प्रीति चौकसे ने प्रस्तुति दी। मंचासीन अतिथि कमांडेड नवलसिंह सलूजा नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. सतिन्दन कौर सलूजा, समाजसेविका साशा जैन आदि को सांगते द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया। इस अवसर पर प्रीति दीक्षित, राजनन्दनी,