स्कूल संचालक दुकान विशेष से सामग्री क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करेंगे
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संकेत भोंडवे ने अशासकीय विद्यालयों द्वारा शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में नवीन प्रवेश लेने वाले एवं अध्ययनरत छात्रों पर किसी विशेष दुकान से सामग्री क्रय करने का दबाव बनाने को रोकने के लिये धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थान के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर