निगम टपरों और पुलिस हेल्मेट में उलझी, बीच सडक़ पर भारी वाहनोंं का कब्जा
जीएनएस, 26 मार्च, जबलपुर। आवारा जानवर, बेलगाम आटो, सडक़ पर जमे ठेले टपरे, तो कहीं हद पार करती दुकानों से तो शहर परेशान था ही, अब ट्रांसपोर्टरों की पार्किंग बनी हाईवे की सडक़ यातायात व्यवस्था पर बट्टा लगा रही है। इन सब अव्यवस्थाओं को यातयात विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही का भी पूरा साथ मिल रहा है। दमोहनाका से लेकर रानीताल चौराहा तक की सडक़ शहर सबसे