केजरीवाल के माफीनामे के बाद अकाली दल में शामिल होंगे थिंद
(जी.एन.एस) ता. 27 लोहियां आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और शाहकोट विधानसभा चुनाव सीट से तिकोने मुकाबले में 40 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने वाले डॉ. अमरजीत सिंह थिंद बुधवार को अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल डॉ. थिंद को पार्टी में शामिल करेंगे। इसके लिए शाहकोट के एसएस फार्म में प्रोग्राम रखा गया है। अकाली विधायक जत्थेदार अजीत सिंह कोहाड़ के