राजीव के चरण-चिन्हों पर मोदी
डॉ. वेदप्रताप वैदिक— नरेंद्र मोदी की सरकार ने वही किया, जो राजीव गांधी की सरकार ने किया था। सत्ता में आने के चार साल बाद जब राजीव गांधी को लगा कि जिस कुर्सी पर वे अचानक आ बैठे थे, वह हिलने लगी है तो वे मान-हानि विधेयक ले आए, जैसे कि अब उल्टी लहर बहती देखकर मोदी का दम फूल रहा है। अब उसने अपने चार साल पूरे होते-होते राजीव की