सिर्फ एक डीएनए लैब के भरोसे मप्र पुलिस
जीएनएस, 4 अप्रैल, भोपाल। प्रदेश में पुलिस महकमा फोरेंसिक जांच के लिए सिर्फ एक डीएनए लैब के भरोसे है। जबकि पुलिस मुख्यालय भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में डीएनए लैब खोलने एवं रीजलन लैब में संधाधन बढ़ाने का प्रस्ताव पांच साल पहले ही राज्य शासन को भेज चुका था। लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। अब पीएचक्यू ने नए सिरे से पांच नई डीएनए लैब खोलने का प्रस्ताव