गुरू गोबिन्दसिंह खालसा पब्लिक हा.से. स्कूल पोलीपाथर में मची बैसाखी की धूम: गिद्दा, भांगड़ा ने खूब जमाया रंग
जीएनएस, 19 अप्रैल,जबलपुर। गुरू गोबिन्दसिंह खालसा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पोलीपाथर ग्वारीघाट में महापर्व बैसाखी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति कुलप्रीत कौर ने बैसाखी पर्व की महत्ता बताते हुये कहा कि इस दिन श्री गुरूगोबिन्द सिंहजी ने खालसा पंथ की सृजना की तथा अमृत छकाकर संत, सिपाही जैसे गुणों को धारण करने का उपदेश दिया। फसलों की कटाई पर किसानों की खुशी का दिन भी है बैसाखी