अब बच्चों से शुल्क नहीं मांग सकेंगे निजी स्कूल
जीएनएस, 19 अप्रैल, भोपाल। प्रायवेट स्कूल अब बच्चों से सीधे फीस की मांग नहीं कर सकेंगे और न ही इसके लिए प्रताडि़त करेंगे। यदि फीस बाकी है तो स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बुलाकर मांग सकते हैं। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो स्कूल संचालकों पर कार्रवाई कर उनकी मान्यता तक समाप्त की जा सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों(डीईओ) व जिला