अण्डा एवं कुक्कुट मांस उत्पादन बढ़ाने हेतु 875.00 लाख रुपये स्वीकृत
(जीएनएस)28 अगस्त, लखनऊ। प्रदेश शासन ने पशुधन विभाग की अण्डा एवं कुक्कुट मांस उत्पादन बढ़ाने की योजना हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2017.18 के लिए रुपये 08 करोड़ 75 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस सम्बंध में शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्ययध्उपयोग योजना की निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुरुप ही किया जाएगा। योजनान्तर्गत मजदूरी मद में 0.58 हजार, सहायता अनुदान . सामान्य गैर