एटामिक एनर्जी से संपन्न दो राष्ट्र कभी भी आमने -सामने युद्ध न कर कूटनीतिक युद्ध की रचना करते हैं- अपना दल
(जीएनएस)28 अगस्त, लखनऊ। अपना दल राम रहीम के बलात्कार के केस में न्यायालय ने जो निर्णय दिया है व स्वागत योग्य एवं इतिहासिक निर्णय है। धर्म के नाम पर अनपढ़ और गरीबों का मानसिक शारिरिक शोषण करने वाले बाबा अब माननीय न्यायालय के निर्णय से बाज आएंगे। आस्था के नाम पर अंध भक्तों को ऐसे बाबाओं से दूरी बनानी चाहिए। कानून से बड़ा कोई नहीं है। संविधान से देश चलता